अपनी संस्कृति की स्वर गंगा , जन भाषा बोली हिन्दी की /
वन्दन करते हम भाषा का -------------------------------1
वन्दन करते हम भाषा का -------------------------------1
दासी न रही दरबारों की, गलियों कूचों की पटरानी ,
हर परदेशी चाहे , हिन्दी आये, हम कर लें , अगवानी ,
पानी- पानी हो , हर भाषा ,हिन्दी सम्मुख भरती पानी ,
हिन्दी से जन्मा,हिन्दी , हिन्दी , हिन्दी हर हिंदुस्थानी ,
हिन्दी सा धन जब हाथों में, क्यों मुँह ताकें किस भाषा का ?,
ले लूट न कोई टूट- टूट , फिर अपनी डोली हिन्दी की /
वन्दन करते हम भाषा का ------------------------------१
पर धन !क्यों देखें टुकुर - टुकुर अंजलि में अपनी रत्नाकर ,
दिनकर का तेज, बिहारी की, गागर ही में जब हो सागर ,
हिन्दी की मूर्ति महादेवी , हिन्दी का दृष्टा , नर नागर ,
ममतामय प्यार दुलार भरा इस हिन्दी का आखर आखर ,
यह तुलसी का नैवेद्य मधुर, रसखान सूर का तुतलापन ,
भारती! प्रसाद प्रमाद भरा, मत करो ठिठोली हिन्दी की /
वन्दन करते हम भाषा का ---------------------------1
जगनिक की जगमग ज्योति जले, दे ओज! चन्द का छन्द- छन्द,
अधरों पर , राग कबीर भरे, आनन् ! पर उमड़े, , घनानन्द !
हर अंग, , निराला भूषण है , व्यंजन - व्यंजन आनंदकंद ,
अपनी भाषा की मुट्ठी में, हर रस का, अभिनव कोष बन्द ,
माथे पर बिंदी , भारतेन्दु , ऊपर से कड़वी लगे नीम -
तल में, रहीम रस झीम- झीम , रत्नों की झोली हिन्दी की /
विज्ञानमयी भाषा स्वरलिपि , यह नहीं, व्यर्थ की काँव-काँव ,
अंगुली थामे इस भाषा की, हम , चले प्रगति पथ, पाँव -पाँव ,
इतनी मधुरा सुगम्य सुफला , सुखदायी इसकी छाँव -छाँव ,
किसको अभिमान नहीं, कविता , कावेरी बहती, गाँव -गाँव ,
उत्तर -दक्षिण पूरब पश्चिम जगती तल का कोना -कोना -
हिन्दी को चाहे गूँज रही , हर घर में बोली हिन्दी की /
हिन्दी अपनी भारत भाषा , अपनी पहचान यही हिन्दी ,
हिन्दी भारत का यश गौरव , गरिमा का गान यही हिन्दी ,
तम से नव ज्योतिर्मय पथ पर अभिनव सोपान यही हिन्दी,
हर मजहब से निर्बन्ध बड़ी , आरती अजान यही हिन्दी ,
विद्यालय की आधारशिला ,यह न्यायालय की सुगम रीति -
उर्दू भी सौतन नहीं वरन भगिनी मुँहबोली हिन्दी की /
वन्दन करते हम भाषा का ------------------------//
2 comments:
वंदन और नमन हिंदी को ..
वदनीया संगीता जी ,
स्वराष्ट्र भाषा में अनन्य स्नेहिल अभिरुचिपूर्ण उद्गारोक्ति प्रति ह्रदय से आभारी ,,विनयावनत
वीरेंद्र तिवारी
Post a Comment