विजेट आपके ब्लॉग पर

Tuesday, March 31, 2015

वादा !अच्छे दिन का अच्छे दिन आयेंगे ?

वक़्त पर होगी हुकूमत न इरादा करना  ।
यकीन नेता के वादे का न ज्यादा करना ।
कि सियासत में रहें कोशिशें हुकूमत की
धर्म हो वादा निभाने का भी वादा करना ।।

वादा अच्छे दिन का अच्छे दिन आयेंगे ।
वादे  पूरे  होंगे     वादे   कर   जायेंगे  ।।
मलिका ए हुकूमत  जन्नत जिसकी गोदी
मन मोहन हों प्यारे या मुखिया हों मोदी
दुर्दिन अच्छे दिन की धुन में कट जायेंगे  ।
अपना तन मन चंगा जन गण भूँखा नंगा
हम सबको तार गयी जीते जी माँ गंगा
विश्वास  रहे  गंगा  ! हम स्वच्छ बनायेंगे  ।
मंहगाई सुरसा है ये यन्त्र है भारत का
कल पुर्जों पर पलता जन तंत्र है भारत का
मँहगायी से मिल जुल हम सब टकरायेंगे ।
सरकारें बदलेंगी ये सत्ता का फंडा
अंडे मुर्गी मुर्गे दें मुर्गी दे अंडा
यह काला जादू भी करके दिखलायेंगे  ।।
भगवान् जिसे भेजे पाये वह सिंहासन
जनता सरकारों से माँगे ईंधन राशन
वादा  हम  तारे  भी  धरती  पर  लायेंगे ।
वादा अच्छे दिन का अच्छे दिन आयेंगे ।।

No comments: